
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। गुरूवार की सुबह मवाना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक ब्रहस्पतिवार की सुबह मवाना शुगर मिल चिमनी के सामने रहने वाले प्रमोद अपनी बोलेरो गाड़ी से मिल की तरफ जा रहे थे। बताया जाता है कि मिल के गेट नंबर दो के सामने तेज रफ्तार बोलेरो कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना के चलते सड़क पर चलते लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रमोद को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रमोद के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जरा सी बात पर हुई तकरार, दोस्तों ने युवक पर चढ़ा दी कार मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। बुधवार देर रात भावनपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने आए तीन दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई। आरोप है कि इसके बाद दो दोस्तों ने युवक पर कार चढ़ा दी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, युवक के परिजनों ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए घटना की तहरीर दी है। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के मवीं गांव के रहने वाले प्रशांत ने बताया कि बुधवार की रात वह अपने दो दोस्तों के साथ गढ़ रोड स्थित एक बैंकट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने आया था। शादी में खाना खाने के बाद तीनों दोस्त वापस लौटने के लिए कार में बैठने लगे। इसी दौरान प्रशांत की अपने दोनों दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। प्रशांत का आरोप है कि इसके बाद दोनों युवकों ने उसे गाड़ी से नीचे फेंक कर उसके ऊपर कार चढ़ा दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रशांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल प्रशांत के चाचा अरुण ने दो युवकों को नामजद करते हुए घटना की तहरीर दी है। थाना प्रभारी भावनपुर कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।