
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। स्टांप घोटाला प्रकरण में समस्त व्यापारियों ने शास्त्री नगर स्थित एक होटल में बैठक की, जहां सभी व्यापारियों ने कहा कि इतना बड़ा घोटाला हुआ। मुख्य आरोपी पकड़ा भी गया, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी या सरकारी कर्मचारी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, जो इस पूरे प्रकरण में मुख्य आरोपी विशाल वर्मा की मदद करते थे, चाहे वह ट्रेजरी का कोई कर्मचारी हो या रजिस्ट्रार कार्यालय का कोई अधिकारी हो, इस मामले को दबाने के लिए काम कर रहा है, पुलिस से इस जांच को कहीं और ट्रांसफर कर दिया गया। महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने कहा कि एआईजी के कार्यालय के अधिकारी मांगी गई सूचनाओं का जवाब तक देने को तैयार नहीं है, ना ही व्यापारियों के द्वारा दिए गए स्टांप, जो जांच के लिए नासिक भेजे गए थे, उनका कुछ अता-पता है, जिस पर व्यापारियों ने रोष जताया। साथ ही समस्त व्यापारियों ने निर्णय लिया कि जल्द एक पीआईएल हाईकोर्ट में डाली जाएगी। मंगलवार को इस संबंध में जिलाधिकारी से समस्त व्यापारी इकट्ठा होकर मुलाकात करेंगे।