
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। हस्तिनापुर के प्राचीन तीर्थ स्थल से चोरी हुई भगवान की अष्टधातु की बेशकीमती प्रतिमाओं की बरामदगी के लिए मंगलवार को जैन समाज के नागरिक एसएसपी से मिले। एसएसपी ने मूर्तियों की जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया है। जैन जागरूक मंत्र के बैनर तले जैन समाज के दर्जनों नागरिक मंगलवार को संगठन के मंत्री प्रदीप कुमार जैन के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। जहां जैन समाज के गणमान्य नागरिकों ने एसएसपी विपिन ताडा से मिलकर आरोप लगाया कि हस्तिनापुर में प्राचीन भगवान श्री आदिनाथ 16 वें तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा को बदमाशों ने चोरी कर लिया। पिछले कई दिन से पुलिस लगातार घटना के खुलासे का दावा कर रही है। लेकिन, अब तक भी मूर्तियां बरामद नहीं हुई हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रतिमाओं के साथ जैन समाज के नागरिकों की गहरी आस्था जुडी हुई है। जिसके चलते मूर्ति बरामद न होने पर जैन समाज के नागरिकों में लगातार रोष व्याप्त हो रहा है। एसएसपी विपिन ताडा ने जैन समाज के नागरिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस की कई टीमें मूर्तियों की तलाश में लगी हैं। उन्होंने मूर्तियों को जल्द ही बरामद किए जाने का आश्वासन दिया।