
मेरठ। 72 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ के तत्वाधान में जेपी एकेडमी मवाना रोड मेरठ में एनसीसी सी सर्टिफिकेट की परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। मीडिया प्रभारी विजयपाल सांवरिया ने बताया कि 72 यूपी बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में 70 यूपी बटालियन, 72 यूपी बटालियन और 73 यूपी बटालियन मवाना के लगभग 300 कैडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया। कर्नल होपेंद्र ठाकुर ने बताया कि एनसीसी सेना से जुड़ने का एक माध्यम है जिससे कैडेट्स सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकता है। यह परीक्षा पहली बार वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में कैडेट्स को लिखित और प्रैक्टिकल दोनों ही स्थितियों से गुजरना पड़ता है। परीक्षा में ड्रिल, मैप रीडिंग, हथियार और युद्ध कौशल, सामाजिक सेवा दूरसंचार और सैन्य जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे गए। कर्नल सी. के. शर्मा ने बताया कि एनसीसी सी सर्टिफिकेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर कैडेट्स को सेना, अर्ध सैनिक बल और पुलिस भर्ती, सरकारी नौकरियों, और विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय में प्रवेश के समय वरीयता दी जाती है।