
हापुड़। कबीर साहित्य परिषद -भारत के बैनर तले ग्राम चितोली के कबीर हेरिटेज होटल में कबीर साहित्य परिषद -भारत के बैनर तले 50 कवियों ने काव्य पाठ किया जिसमें युवा कवि सचिन सागर जो ग्राम असौड़ा के रहने वाले की किताब मेरे महबूब का विमोचन किया गया । जिसकी समीक्षा दिल्ली से आए वरिष्ठ कवि डा.अशोक सम्राट ने की किताब की। भूमिका संस्था के संस्थापक डा.नरेश सागर ने लिखी है कार्यक्रम के प्रथम सत्र में किताब का विमोचन व पत्रिकारो का सम्मान किया गया । जिसमें उनको तिरंगा पटके के साथ डा.भीमराव अम्बेडकर रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में करीब बीस पत्रकारों का सम्मान किया । इस सत्र की अध्यक्षता अवनीश त्यागी (वरिष्ठ पत्रकार) ,मुख्य अतिथि बबलू त्यागी, विशिष्ट अतिथि कवि इंद्रजीत सुकुमार तथा आशीर्वाद बुद्ध भिक्षु डा.एल.अश्वघोष ने दिया। दूसरे सत्र की अध्यक्षता डा.अशोक सम्राट व मुख्य अतिथि कवियत्री सारिका मेहता रही साझा । मंच संचालन डा.जितेंद्र कुमार जीत व दिल्ली से आये रामश्याम हसीन ने किया। संस्था के संस्थापक जनकवि बेखौफ शायर डा.सागर ने कहा कि…..अभी हमारी संस्था को मात्र ढाई महीना हुआ है और ये इसका आठवां बड़ा कवि सम्मेलन है, हमारी ये संस्था नवांकुर कलमकारों के साथ हाशिए पर खड़ी प्रतिभाओं को निष्पक्ष भाव से आमंत्रित करती है। डा.सागर ने कहा कि हमारी संस्था चापलूसी, पूंजीपति के पथ पर काम नहीं करती आज जो हमने किया ऐसा अब से पहले किसी ने नहीं किया होगा आज बुद्ध वंदना, सरस्वती वंदना,नाते पाक व कबीर वंदना की गई । कार्यक्रम सभी कवियों को संत शिरोमणि रत्न सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर संजय यादव व संजीव कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जमशेद माहिर, कल्पना मौर्या, इंद्रजीत सिंह श्इंद्रश्, राजकुमार अर्जुन, डा. सुनील सरकार, सुरेन्द्र खेड़ा,रचना वानिय, रामकुमारी श्शगुनश्,बुद्ध प्रकाश, अंकित इंकलाब,साजिद आदि रहे।
खान ट्ंिवकल मौर्या उपस्थित रहे।