
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पंजाब नैशनल बैंक, सर्किल ऑफिस मेरठ द्वारा लोन एक्सपो का आयोजन 22 बी लालकुर्ती मेरठ में आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ.वी.के.सिंह ने बैंक के इस प्रयास की सराहना की । उन्होंने सरकारी योजनाओं के लिए बैंक की भागीदारी पर विशेष मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम में अंचल प्रमुख बिक्रमजीत सोम एवं मंडल प्रमुख सुरदर्शन रथ, ने ग्राहको एवं अतिथियों का स्वागत किया। पंजाब नैशनल बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की । पीएनबी लोन एक्सपो के माध्यम से पंजाब नैशनल बैंक को लगभग 50 करोड़ के ऋण आवेदन प्राप्त हुए । एवं पात्र ग्राहको को डिजी होम लोन के माध्यम से प्रिंसिपल सैंक्शन दिया गया । लोन एक्संपो में बिल्डर एवं सोलर कंपनीयों ने अपने अपने स्टाल लगाए ं। पंजाब नैशनल बैंक की इस पहल में मेरठ मॉडल की सभी शाखाओं के साथ नए ग्राहकों ने भी बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया । इस मौके पर बैंक के प्रधान कार्यालय से बैंक के जनरल मैनेजर रजनीश ने ग्राहकों को एक्सपो में ही सैंक्शन लेटर दिए । इस मौके पर उप मंडल प्रमुख संजीव त्यागी एवं सहायक महाप्रन्धक इंद्रजीत मनचंदा ने सभी अतिथियों, शाखाओं एवं ग्राहकों को धन्यवाद दिया । इस दौरान राजेश तोमर, राजीव रंजन , सुधीर कुमार, मोहित खुराना, राजीव तिवारी, राहुल शर्मा, वैशाली आत्रेय , महेश बालियान, मोनिका उपस्थित रहें ।