
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अधीन वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के शिशु एवं बाल रोग विभाग द्वारा नवजात शिशु की सही देखभाल रोग निदान एवं सटीक उपचार विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सी एम ई का शानदार आयोजन किया गया, । सेमिनार में दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम, चंडीगढ़, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद समेत देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे 150 से अधिक विख्यात वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञों ने प्रतिभाग करते हुए बाल रोग विभाग में होने वाले एडवांस उपचार रोग निदान विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भारतीय चिकित्सकीय सुविधाओं एवं इनोवेशन के दम पर भारतीय मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज को विदेश से भी एडवांस बताते हुए मेडिकल क्षेत्र में रिसर्च के दम पर भारत को चिकित्सकीय सुविधाओं का सिरमौर बताया । वेंक्टेश्वरा के डा. सी.वी. रमन सभागार में शिशु एवं बाल रोग विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार सीएमई का शुभारंभ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, डीन एकेडमिक डा. संजीव भट्ट, पीडियाट्रिक्स विभाग अध्यक्ष डा. राजेश बंसल, ऑर्गेनाइज्ड प्रेसिडेंट और विख्यात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. श्वेता सिंह, मुख्य अतिथि वक्ता डा. अमिताभ सेनगुप्ता आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया । मुख्य वक्ता डीएससी नई दिल्ली भारत सरकार के निदेशक विख्यात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. अमिताभ सेन गुप्ता ने कहा कि भारत में पिछले एक दशक में चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य सेवाओं विशेष रूप से पीडियाट्रिक्स यानि शिशु एवं बाल रोग विभाग में रिसर्च एवं इनोवेशन के दम पर बहुत सारे वैश्विक बदलाव आए हैं, एवं उपचार की एडवांस तकनीक के दम पर आज हमने शिशु एवं बाल रोगों के रोग निदान एवं उपचार व्यवस्थाओं में विकसित देशों को भी पीछे छोड़ दिया है । हमारे देश के चिकित्सक आज अत्याधुनिक उपकरण, शोध एवं अनुसंधान के बल पर पूरी दुनिया में भारत की चिकित्सा व्यवस्था का डंका बजा रहे हैं द्य उन्होंने वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (टप्डै) में शानदार चिकित्सा सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए आगामी 10 वर्षों में इसे देश की स्वास्थ्य सेवाओं का “सेंटर आफ एक्सीलेंस” करार दिया । सीएमई को यशोदा हॉस्पिटल के विख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डा. आशीष प्रकाश, वात्सल्य एन.बी.सी.सी. हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. रवि खन्ना, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अमित उपाध्याय, सुरभि हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. शलभ कुमार अग्रवाल, डा. रूपाराज भंडारी सिंह, डा. रघु प्रकाश विख्यात पीडियाट्रिक्स सर्जन, प्रोफेसर डा. श्वेता सिंह ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी डा. शहजाद आलम ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर डा. राजेश बंसल, ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट डा. श्वेता सिंह, डा. शहजाद आलम,डा. अहमद अली, डा. रूफीदा, डा. अंकुश सिंह, डा. अंकित, डा. शशि धरण, डा. वारिस बिलाल, डा. अजीत सिंह, डा. अतुल, मेरठ परिसर निर्देशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे ।