
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के चित्रकला विभाग में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के निर्देशन में रविंद्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक क्लब, चित्रकला विभाग एवं आर. जी.पी.जी. इनोवेशन काउंसिल- स्टार्टअप क्लब एवं चित्रकला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय कार्यशाला ए क्रिएटिव वर्कशॉप एक्सपीरियंस मंडला आर्ट एवं लिप्पन आर्टष् का आयोजन 5 फरवरी से 8 फरवरी तक किया गया। रविंद्रनाथ टैगोर क्लब की संयोजिका प्रोफेसर अर्चना रानी ने बताया कि इस कार्यशाला का लक्ष्य छात्राओं को पारंपरिक कलाओं से जोड़ना एवं छात्राओं की कलात्मक प्रतिभा को उभारना है। मंडला आर्ट में गोलाकार धरातल में बनाएं जाने वाले असंख्य बिन्दुओं का डिजाइन ब्रह्मांड को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर गुजरात के कच्छ क्षेत्र और सिंध में प्रचलित लिप्पन कला अपनी सुंदरता, प्रतीकात्मकता और कालातीत आकर्षण के लिए जानी जाती है। इसमे छात्राओं द्वारा छोटे-छोटे दर्पण के टुकड़े शामिल करके कलात्मक कृतियों का निर्माण किया गया। पारंपरिक मंडला और लिप्पन आर्ट को अपने कठिन परिश्रम से छत्राओं ने एक्सपर्ट द्वारा बताई गयी मंडला आर्ट की बारीकियों एवं उससे जुड़े अध्यात्म के पहलू को समझा। इस वर्कशॉप में महाविद्यालय की छात्राओं ने लकड़ी के बोर्ड पर रंगीन बिंदुओं के द्वारा आध्यात्मिक प्रतीकों पर आधारित चित्रों को बनाते हुए आंतरिक शांति और ज्ञान को आत्मसात् किया। इस कार्यक्रम में बी. ए. तथा एम.ए. की छात्राओं में सुमैया, निशिता, आकांक्षा, शताक्षी, नेहा, राखी, आकांक्षा, दीपाली, चंचल, सृष्टि, दृष्टि, पिंकी, शाहीन, वंशिका, डोली, अंशिका, उर्वशी, गुनगुन अंजलि, स्वाति सागर, हिमानी गोयल, आंचल सैनी, हिबा परवीन, वंशिका, शिवानी, मधुरता, साहिब मेवाती, महिमा, दिव्यांशी जैसे अनेकों छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की।कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कॉलेज की प्राचार्य ने चित्रकला विभाग एवं रविंद्रनाथ टैगोर क्लब एवं आरपीजी इन्नोवेशन काउंसिल के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई दी। कार्यशाला के सफल आयोजन में विभाग की शिक्षिकाओं में डॉ. नाजिमा इरफान, डॉ. पूनम लता सिंह, डॉ. गरिमा कुमारी, मिस हिना यादव, मिस इंसा, डॉक्टर अंजली,का अथक सहयोग रहा।