
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के संकल्प के तहत मेरठ के शास्त्रीनगर इलाके में एक नई शाखा का शुभारंभ कर रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर बैंक के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज एवं वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राम औतार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
इस नई शाखा के उद्घाटन के अवसर पर बैंक अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने कहा, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के ग्राहकों को समर्पित वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। शास्त्रीनगर में इस नई शाखा के खुलने से स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस मौके पर बैंक की ग्राहक केंद्रित नीतियों और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर जोर देते हुए कहा कि यह शाखा ग्राहकों को खाते खोलने, ऋण सुविधाएं प्राप्त करने, डिजिटल बैंकिंग, एटीएम सेवाएं, और अन्य बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगी। समारोह में बैंक के उपक्षेत्रीय प्रबन्धक सुमित गुप्ता, मेरठ की मुख्य शाखा मेरठ के मुख्य प्रबन्धक शनि प्रकाश, शाखा प्रबन्धक जय प्रकाश मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यालय सामान्य प्रशासन प्रभारी नितिन वर्मा, अधिकारी प्रभात शर्मा एवं आदि स्टाफ और गणमान्य व्यक्तियों, ग्राहक उपस्थित रहे। मेरठ क्षेत्र में नवीन शाखा के सुअवसर को अनुगामी दिशा देते हुए एक अन्य नवीन शाखा, शाखा मुरादनगर (जनपद गाजियाबाद) का भी सफल शुभारंभ माननीय गणमान्यों की उपस्थिति में पूर्ण किया गया। बैंक की इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और ग्राहकों को सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है।