
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ जिलाधिकारी डा.वी.के सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक गढ रोड मेरठ तथा प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक मेरठ को पत्र प्रेषित करते बताया कि प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग-2 लखनऊ के पत्र द्वारा दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में द्वितीय तृतीय किस्त (माह अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर 2024) की देयता की कार्यवाही अद्यतन प्रचलन में है। आधार बेस्ड पेमेंट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में एनपीसीआई (नेशनल पेमेन्ट कारपोरेशन आफ इंडिया) की प्रक्रिया एवं आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण न होने के कारण तत्संबंधी लाभार्थियो को पेंशन की तृतीय किस्त की लंबित देयता का भुगतान आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली के माध्यम से किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। क्रम में एनपीसीआई (नेशनल पेमेन्ट कारपोरेशन आफ इंडिया) की प्रक्रिया एवं आधार प्रमाणीकरण हेतु अवशेष लाभार्थियो की सूची इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि एनपीसीआई (नेशनल पेमेन्ट कारपोरेशन आफ इंडिया) की प्रक्रिया एवं आधार प्रमाणीकरण के कार्य पूर्ण कराये जाने के संबंध में अपने स्तर से शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें।