
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। प्रो दिनेश कुमार (आचार्य,अर्थशास्त्र विभाग चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय मेरठ) ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत आज का बजट आर्थिक एवं तकनीकी दृष्टिकोण से एक अच्छा बजट है इस बजट में टैक्स सुधार , शिक्षा , स्वास्थ्य , इंफ्रास्ट्रक्चर , किसान , मध्यमवर्ग , उद्योग ,युवा एवं रोजगार सभी का ध्यान रखा गया है । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न अनिश्चितताओं के बीच एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नवीन चुनौतियों के दृष्टिगत यह बजट विकसित भारत की ओर एक सकरात्मक कदम है । सरकार का लक्ष्य हर साल राजकोषीय घाटे को इस तरह से बनाए रखना होता है । उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परिद्रश्य एवं अनिश्चितताओं के दृष्टिगत इस बजट को आर्थिक विकास की गति को बढ़ावा देने एवं विकसित भारत के स्वप्न को पूरा करने हेतु सार्थक प्रयास कहा जा सकता है ।