
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पांच दिन पहले शामली में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान घायल होने के बाद शहीद हुए एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार ब्रहस्पतिवार को उनके पैतृक गांव मसूरी में किया गया। इससे पहले पुलिस लाइन में सुनील कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें जिले के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे। सांसद अरुण गोविल ने भी शहीद को कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्रहस्पतिवार की सुबह राजकीय सम्मान के साथ इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में लाया गया। इससे पहले, मेरठ पुलिस लाइंस में डीआईजी डीके ठाकुर, एडीजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी विपिन टाडा, एसएसपी एसटीएफ घुले सुशील चंद्रभान ने शहीद के शव को कंधा दिया। बड़ी संख्या में एसटीएफ टीम भी अपने साथी को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंची। इस दौरान सुनील के बेटे का करुण क्रंदन सुनकर हर किसी की आंख भर आईं । इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को पुलिस वाहन से उनके पैतृक गांव मसूरी ले जाया गया। जहां सांसद अरुण गोविल सहित तमाम अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए श्मशान घाट पहुंचाया। सुनील कुमार के पुत्र ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान पूरे गांव में मातम पसरा रहा। बताते चलें कि पांच दिन पहले शामली में एसटीएफ यूनिट के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम ने एक लाख के इनामी कुख्यात अरशद सहित चार बदमाशों को मार गिराया था। मुठभेड़ में सुनील भी कई गोली लगने से घायल हुए। जिनका बुधवार को मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। सांसद अरुण गोविल ने भी शहीद के परिवार को सांत्वना दी। शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार इंचौली स्थित उनके गांव मसूरी में ही किया गया। बेटे मंजीत ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी।