
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पीजी एवं ग्राम मोहिउद्दीनपुर के मध्य एक एमओयू किया गया । जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता मलिक एवं ग्राम प्रधान विजय नामदेव एवं विमला देवी द्वारा हस्ताक्षर किये गए।
इस अवसर पर कॉलेज की ऐक्टिविटी क्लब द्वारा ग्राम मोहिउद्दीनपुर में महिलाओं की आत्मसुरक्षा विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज एवं ग्राम मोइनुद्दीनपुर के बीच समझौता ज्ञापन के तहत किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य निवेदिता कुमारी के संरक्षण में किया गया। नुक्कड़ नाटक के द्वारा यह संदेश देने की कोशिश की गई की आत्म-सुरक्षा का ज्ञान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाता है यह केवल शारीरिक प्रशिक्षण नहीं है, बल्कि मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास भी प्रदान करता है, जिससे वे किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना कर सकें। कार्यक्रम का संचालन ऐक्टिविटी, क्लब की प्रभारी प्रोफेसर मंजू लता एवं डॉक्टर श्वेता त्यागी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ऐक्टिविटी क्लब के सभी सदस्यो प्रोफेसर अनुराधा प्रोफेसर अमिता शर्मा। डॉक्टर मनीषा सिंघल, डॉक्टर गरिमा पुंडीर,डॉक्टर गीता सिंह,चिंकी उपाध्याय,एवं डॉक्टर भावना शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।