
मवाना निज संवाददाता। नगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भारत विकास परिषद मेन के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम सुभाष चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा स्थल पर हुआ, जहां चेयरमैन अखिल कौशिक एवं अन्य पदाधिकारियों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में चेयरमैन अखिल कौशिक परिषद पदाधिकारी भूपेंद्र त्यागी, डॉ. श्यौराज सिंह, सुभाष चंद्र शर्मा, मनोज गोयल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने नेताजी के अदम्य साहस, देशभक्ति और बलिदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया। जयंती समारोह में बाल भारती स्कूल, आरयू पब्लिक स्कूल और इंदिरा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। स्कूल प्रबंधक अभय वीर गर्ग और शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों ने रैली के रूप में सुभाष चौक तक मार्च किया और परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नेताजी के विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए देश सेवा और राष्ट्रभक्ति का संकल्प लिया। बच्चों ने भी गीतों और नारों के माध्यम से देशप्रेम का संदेश दिया।