
मवाना निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी मवाना मंडल अध्यक्ष सचिन कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम महोदया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मवाना नगर की चार प्रमुख समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि नगर में नाबालिग बच्चों द्वारा और बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा चलाई जा रही हैं, जिससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि यह सुरक्षा के लिहाज से भी चिंताजनक है। इसे तुरंत प्रभाव से बंद कराने की मांग की गई। इसके अलावा मवाना नगर के एकमात्र खेल मैदान, तहसील मैदान में नगर पालिका द्वारा पार्किंग का ठेका छोड़ा गया है, जिससे खेल गतिविधियां बाधित हो रही हैं। ज्ञापन में रविवार को तहसील रोड पर लगने वाली साप्ताहिक पैठ को भी सड़क से हटाने की मांग की गई, ताकि यातायात सुचारु रूप से चल सके। मवाना नगर में अतिक्रमण की समस्या पर भी ज्ञापन में विशेष रूप से जोर दिया गया। तहसील रोड, थाने से लेकर पुलिस चौकी, फलावदा रोड से जाट कॉलेज और पुलिस चौकी से शुगर मिल तक के इलाकों में अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। ज्ञापन में मवाना को अतिक्रमण मुक्त कराने की अपील की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में मंडल अध्यक्ष सचिन कौशिक, अनिल सक्सेना, विनोद गुप्ता, अजय रस्तोगी, अरमान, मनीष खटीक, विपुल दुबलिश, डॉ. मनोज, नीटू पाल, मयंक चौधरी आदि शामिल थे। र्यकर्ताओं ने नगर की समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की उम्मीद जताई है।