
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ के सुहेल गार्डन में हुई सामूहिक हत्याकांड ने शहर को हिला कर रख दिया है। गुरुवार की रात को एक ही परिवार के पांच सदस्यों, पति-पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारे वारदात के बाद मकान में ताला लगाकर फरार हो गए। रविवार को पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस टीमें घर घर जाकर किराएदारों का सत्यापन कर रही हैं। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से दो को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि, हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन किया है। दो टीमें जयपुर में और एक टीम महाराष्ट्र के नासिक में आरोपी की तलाश कर रही हैं। इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। रविवार को एसपी सिटी के निर्देश पर सीओ कोतवाली आशुतोष सिंह भारी पुलिस बल के साथ सुहेल गार्डन पहुंचे और व्यापक सत्यापन अभियान शुरू किया। पुलिस टीम घर-घर जाकर मकान मालिकों और किरायेदारों का सत्यापन कर रही है। सीओ कोतवाली ने चेतावनी दी है कि बिना सत्यापन के किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम शहर में अपराध को रोकने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।