
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आरजी इन्टर कालिज रोड़ छिपी टैंक मेरठ में स्थित कंसल आर्केड मार्केट के पीछे आवासीय भवन को तोड़ कर पिछले एक वर्ष से एक कामर्शियल कॉमपैलक्स बनाया जा रहा है जिसमें 50 दुकाने बनाई जा रही है। राजीव सिंघल पार्टनर द्वारा प्रकृति इन्फ्राटेक नाम का बिल्डर इसे बना रहा है। बिल्डर ने 50 दुकानों के लिए कोई पार्किंग नहीं छोड़ी है। आरजी इन्टर कालिज रोड़ पर पहले ही रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती हैं। बिल्डर ने आरजी इन्टर कालिज के कुछ क्लास रूम के खिड़की दरवाजे भी बंद कर दिये थे। कमिश्नर मेरठ और महिला आयोग ने भी अवैध कॉमपैलक्स के खिलाफ जांच बैठाई है। आरोप है कि कंसल आर्केड मार्केट का जीना और शौचालय भी बिल्डर ने ढहा दिया है। कंसल आर्केड मार्केट के
दुकानदारों के पीछे की तरफ स्थित खिडकी रोशनदानो को भी उक्त बिल्डर बंद करना चाहता है इस प्रकार उक्त बिल्डर कंसल अर्किड मार्केट के दुकानदारों के अतिक्रमण कर रहा है जिसके खिलाफ कंसल आर्केड मार्केट के दुकानदार न्यायालय से बिल्डर के खिलाफ स्टे ले आए हैं। गत 27 दिसम्बर 2024 को एमडीए ने अवैध कामर्शियल कॉमपैलक्स की 50 दुकानों में सील लगा दी है। पीड़ित दुकानदार उमेश चन्द्रा ने इस सम्बध में जिलाधिकारी, कमिश्नर से शिकायत की जायेगी।