
हापुड़ संवाद सूत्र। प्रदेश भर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फिजिकल टेस्ट गुरुवार से शुरू हो गया है। हापुड़ में भी लिखित परीक्षा में पास हुए 50 अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया। इस दौरान एसपी केजी सिंह समेत आला अफसर ने पुलिस लाइन पहुंचकर व्यवस्था की जांच पड़ताल की। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, शारीरिक मानक परीक्षण यानी पीएसटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन यानी डीवी प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होकर 3 फरवरी तक चलेगी। जिन अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया है अगर वह परीक्षण से असंतुष्ट होते हैं तो उसी दिन आपत्ति जता सकेंगे। भर्ती बोर्ड की ओर से हर पुलिस लाइन में एक एसपी को तैनात किया गया है। असंतुष्ट अभ्यर्थियों का परीक्षण एसपी के सामने किया जाएगा। अगर एसपी द्वारा फेल कर दिया जाता है। तो अभ्यर्थी को असफल माना जाएगा। बता दें कि शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का रिजल्ट उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास इन अभ्यर्थियों को तीन फरवरी तक बुलाया गया है। एडमिट कार्ड 16 दिसंबर से जारी किए जा रहे हैं। फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी है। वहीं, महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी है. शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान सामान्य, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। एसपी केजी सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइन में चल रहे फिजिकल टेस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाएं देखीं और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फिजिकल टेस्ट को देखते हुए सेंटर पर व्यवस्था चाक चौबंद है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लाइन के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।