
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। जनपद के प्रभारीमंत्री धर्मपाल सिंह, द्वारा अस्थायी गौ आश्रय स्थल ढिलौरा विकास खण्ड जानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय शिवकुमार राणा, गा० जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मेरठ, डा० मनोज अग्रवाल, अपर निदेशक, ग्रेड-2 पशुपालन विभाग मेरठ मण्डल मेरठ, डा० सुभाष मलिक, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, मेरठ, श्री पंकज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी जानी, डा० सुन्नदा पाण्डेय, पशु चिकित्साधिकारी गून, डा० रिंकू नारायण, पशुचिकित्साधिकारी रोहटा, उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा सर्वप्रथम विधि विधान पूर्वक गौ पूजन किया गया व गोवंश को फूल माला पहनाकर गुड खिलाया गया। निरीक्षण के समय 84 गोवंश मौके पर संरक्षित पाये गये। प्रभारी मंत्री द्वारा द्वारा खण्ड विकास अधिकारी जानी को आदेशित किया गया कि गोवंशों को प्रतिदिन हरा चारा व ताजा पानी पिलाया जायें एवं सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्थाए की जायें। प्रभारी मंत्री जी द्वारा अपर निदेशक ग्रेड-2 पशुपालन विभाग मेरठ मण्डल मेरठ को निर्देशित किया गया कि निराश्रित गोवंशों को संरक्षित कराने का कार्य तत्परता से किया जायें। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी मेरठ को निर्देशित किया गया कि 21 वी पशुगणना का कार्य सुचारू रूप से समय से सम्पन्न किया जायें। किसानों को बताया गया कि अपने पशुओं को कृत्रिम गर्भाधान कराकर उन्नत नस्ल के पशु पालकर दुग्ध उत्पादन में वृद्धि का लाभ उठायें।