
हापुड़ संवाद सूत्र। के पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने 8 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने 42200 वर्ग मीटर भूमि पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जिससे अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया। प्राधिकरण सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि काफी समय से इलाके में अवैध प्लाटिंग करने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि न्यू छिद्दापुरी में हाजी एहसान और हाजी रफीक की पांच हजार वर्ग मीटर, रमेश और मोहम्मद सज्जाद की चार हजार वर्ग मीटर जमीन में किए जा रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। गांव पाबला में इंद्रराज, रोहताश, मोहम्मद शहजाद और विनोद कुमार की छह हजार वर्ग मीटर, वासिफ अली और नदीम खान की दस हजार वर्ग मीटर भूमि पर हुए अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। वहीं गांव पिपलाबंदपुर में सुनील कुमार की तीन हजार वर्ग मीटर,शिव कुमार और हाजी शकील की चार हजार दो सौ वर्ग मीटर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा पाबला रोड पर अमित राणा, और शिवकुमार की दो हजार वर्ग मीटर, पवन कुमार, देवी सिंह तोमर और हाजी हसीन की आठ हजार वर्ग मीटर पर प्राधिकरण का बुलडोजर गरजा।
यह सभी प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कार्य कर रहे थे। इनके अलावा सभी अवैध निर्माण कार्य करने वालों को भी चेतावनी दी गई। टीम में प्रभारी परिवर्तन भवन सिंह, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर, जितेंद्र नाथ दुबे, देशपाल सिंह, सुरेश कुमार राणा आदि मौजूद रहे।