
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पंजाबी बिरादरी सभा ट्रस्ट मेरठ और संयुक्त पंजाबी संघ मेरठ महानगर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज के बाहर ‘‘वीर बाल दिवस’’के अवसर पर सतीश महाजन ( वाइस चेयरमैन पंजाबी बिरादरी सभा ट्रस्ट मेरठ) के सहयोग से लंगर का आयोजन किया गया। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने अरदास करके लंगर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, कमल दत्त शर्मा , राजेश दीवान, संयुक्त पंजाबी संघ के अध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह आहूजा, पवन सौंधी, राज कोहली, तिलक नारंग, नवीन अरोड़ा, अमित चांदना, विक्की तनेजा, सरदार राजेंद्र सिंह, मनोज बाटला, सुनील वाधवा, सुरेश छाबड़ा, रवि बोहरा, महेश बाली, आशीष महाजन , कुणाल महाजन , बनारसी दास खन्ना, अनिल महाजन, सरदार हरविंदर सिंह (छोटू), गुलशन सचदेवा, अश्विनी मल्होत्रा, कुशांक परुथी, रचित गुलाटी, अभिनव अरोड़ा, प्रवीण अरोड़ा, संजीव सरीन, पुनीष सरीन, मानिक महाजन, गगन महाजन आदि सहित पंजाबी समाज के लोगों ने लंगर में सेवा की एवं गुरु साहब द्वारा किए गए बलिदानों को बताया और युवा पीढ़ी को गुरु नानक जी के बताएं रास्ते पर चलते हुए मिल बांटकर खाने के लिए लंगर सेवा द्वारा प्रेरित किया।