
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ में यूपी-पीसीएस प्री परीक्षा के लिए नमो भारत ट्रेन का संचालन सुबह 6 बजे से किया जाएगा। आमतौर पर नमो भारत का संचालन सुबह 8 बजे से होता है। वहीं, एडीजी मेरठ डीके ठाकुर ने बताया कि जोन में पुलिस के पुख्ता इंतजाम हैं। सभी जगह पुलिस की निगरानी में परीक्षा होगी। 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा के लिए मेरठ में 45 केंद्र बनाए हैं। यहां पर 20693 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पीसीएस परीक्षा में नकल न हो इसको लेकर पुलिस भर्ती परीक्षा की तरह इंतजाम किए गए हैं। ट्रेजरी से मजिस्ट्रेट की निगरानी में पेपर स्ट्रांग रूम से लेकर जाए जाएंगे। स्ट्रांग खोले जाने से लेकर पेपर का लिफाफा खोले जाने तक पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। एडीजी डीके ठाकुर ने बताया कि परीक्षा के लेकर जोन के सभी कप्तानों को दिशा-निर्देश मिल चुके हैं। पुलिस के पुख्ता इंतजाम हैं। दो पालियों में होगी परीक्षा बुलंदशहर में 21 परीक्षा केंद्रों पर 9079 अभ्यर्थी, बागपत में 13 केंद्रों पर 5194, हापुड़ के 9 परीक्षा केंद्रों पर 3986, सहारनपुर के 26 केंद्रों पर 11712, मुजफ्फरनगर के 22 केंद्रों पर 10080 और शामली के 12 केंद्रों पर 5217 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दोपहर को 2.30 से 4.30 बजे के बीच होगा। परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश होगा। पूरे प्रदेश में 1331 केंद्र पर 576154 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।