
लखनऊ एजेंसी। नोएडा के किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने वहां जमीन का रेट बढ़ा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद किसानों से इसको लेकर बात की है। इसमें यह भी तय किया गया कि किसानो को मुआवजा के अलावा 10 फीसदी जमीन भी दी जाएगी। उदाहरण के लिए अगर किसी किसान से 10 बीघा जमीन ली जाती है तो उसको मुआवजे के अलावा एक बीघा जमीन दी जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों से बात किया। उनको बताया गया कि वहां काफी समय से मुआवजे की राशि नहीं बढ़ी है। उसके बाद वहां सरकार ने जमीन का रेट बढ़ाने का फैसला किया है। अब जमीन का रेट 4300 रुपए प्रति वर्ग मीटर होगा। किसान काफी समय से यहां रेट बढ़ाने के लिए आंदोलन कर रहे थे। अब जमीन का रेट 3100 रुपए वर्गमीटर से बढ़ाकर किया 4300 रुपए वर्गमीटर कर दिया गया है। इसमें किसानों को नियमानुसार ब्याज भी मिलेगा। सीएम ने जब रेट बढ़ाने का ऐलान किया तो किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर आभार जताया। किसानों ने सीएम से कहा कि अयोध्या धाम जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। जेवर के किसान काफी समय से रेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सीएम ने कहा कि जेवर का इलाका 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है। अप्रैल 2025 से इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले जहां जमीन के लिए गोलियां चलती थीं, वहां किसान अब खुशी-खुशी भूदान कर रहे है।
जो जमीन लेकर कंपनी शुरू होगी उसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसमें अब पहले की तुलना में करीब 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा। सीएम ने कहा कि नोएडा में मौजूदा समय जो भी विकास हुआ है उसका सबसे ज्यादा श्रेय वहां के किसानों को जाता है। इसके साथ अप्रैल 2025 में पीएम नरेन्द्र मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे।
सीएम के साथ संवाद में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे।