
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। जिला कांग्रेस व महानगर कमेटी ने लखनऊ में विधानसभा को घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के विरोध में कलेक्ट्रट गेट पर धरना देकर राज्यपाल के नाम एडीएम सिटी बृजेश सिंह को ज्ञापन सौपा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि 18 दिसम्बर को कांग्रेस पार्टी का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम था , लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा जिलों में कार्यकर्ताओं को लखनऊ जाने से रोक दिया। महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि पुलिस द्वारा कांग्रेस पदाधिकारियों को घरों पर नजर बंद कर दिया गया है। लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की दुःखद मृत्यु हो गयी। इसके साथ ही संसद में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा गया बाबा साहब को लेकर दिये ब्यान को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एडवोकेट सोनम , रविन्द्र जाटव, संजय कटारिया, दीन मुहम्मद, नईम राणा, राहत अली, इकरामुददीन, विनोद शर्मा, युनुस , जीशान सिददीकी, नदीम, विकास शर्मा, राहत अली, हाजी फारूक उपस्थित रहें ।
सपा का गृहमंत्री अमित शाह के ब्यान को लेकर प्रदर्शन मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। ससंद में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर दिये गये ब्यान को समाजवादी पार्टी ने एडीएम सिटी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि भाजपा पूरे देश में तानाशाही कर रही है। उन्होंने कहा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा गया ब्यान को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। शशीकांत गौतम ( जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी) ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा संसद में दलितों के मसीहा पर टिप्पणी की है। इस कारण देश और विदेश में बाबा साहब के अनुयायियों को ठेस पहुंची है। आज सैवाधानिक अधिकारों के कारण निम्न जाति के लोग उच्च पदो पर आसीन है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि गृहमंत्री अपने दिये गये ब्यान को लेकर माफी मांगे। इस दौरान इन्द्रजीत सिंह जयंत, रविन्द्र प्रेमी, राहुल वर्मा, मेहराज सलमानी , विनोद जाटव, राजकुमार देदवा, राहुल वर्मा, उपस्थित रहे।