
मथुरा एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित जीएलए विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षा समारोह स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की कुल 19 गोल्ड और 19 सिल्वर मेडल के साथ 4039 उपाधियां प्रदान की गई। इसके अलावा 24 छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट दिए गए। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच, कार्यकारी समिति राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद एवं राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे, कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल के अलावा बतौर विशिष्ट अतिथि परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला एवं कुलपति प्रो. प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने मां सरस्वती एवं प्रेरणास्त्रोत गणेशीलाल अग्रवाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन से हुई समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे ने उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।