
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सेल्वा कुमारी जे., मण्डलायुक्त मेरठ की अध्यक्षता में मण्डलीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। बैठक के दौरान जनपदों में हुई सड़क दुर्घटना एवं दुर्घटना में हुई मृत्यु के आंकडों/कारणों की समीक्षा की गयी। दुर्घटना के कारणों में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स/हॉट स्पॉट पर तत्काल रूप से स्पीड ब्रेकर, ब्लिंकिंग लाईट एवं रम्बल स्ट्रीप, एवं साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये एवं दीर्धकालिक सुधार किये जाने हेतु एनएचएआई, पीडब्लूडी एवं अन्य सम्बन्धित निर्माण एजेन्सियों को निर्देश दिये गये। शीत ऋतु में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु एक्सप्रेस-वे पर लगातार पेट्रोलिंग के साथ एन.एच.ए.आई एवं पी.डब्लू.डी. द्वारा रोड इंजीनियरिंग में सुधारात्मक कार्यवाही जैसे फुटब्रिज, डिवाईडर पर ग्रिल लगाने आदि अन्य आवश्यक कार्य कराने के निर्देश दिये गये। सभी चीनी मिलों को गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त वाहनांे पर तीनों तरफ लाल कपड़ा बाधकर रिफलेक्टिव टेप लगवाने के निर्देश दिये गये। सडक सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न अपराधों में परिवहन एवं पुलिस विभाग को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। विशेष रूप से ड्रंकन ड्राईविंग, रॉग साईड ड्राईविंग, ओवरलोड़ संचालन के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये तथा ऐसे वाहन चालकों के लाईसेंस निलम्बन के निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किये जाने तथा विशेष कैम्प लगाकर नेत्र परीक्षण कराने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान कलानिधि नैथानी, डीआईजी मेरठ, अमित कुमार सिंह, अपर आयुक्त, मेरठ मण्डल, नगर आयुक्त, मेरठ, मुख्य अभियन्ता, पीडब्लूडी मेरठ, संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मेरठ मण्डल, संयुक्त निदेशक शिक्षा, मेरठ मण्डल, पुलिस उपायुक्त (यातायात) गाजियाबाद, राधेवन्द्र मिश्रा पुलिस अधीक्षक यातायात मेरठ, श्री राजकुमार सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मेरठ, के.डी. सिहं गौड, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गाजियाबाद, मेरठ मण्डल के सभी जिलों के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं यात्रीकर अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एनएचएआई शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनजीओ, ट्रॉसपोर्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे।