
मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पी.जी. कॉलेज मेरठ में चित्रकला विभाग द्वारा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन छात्राओं के द्वारा बनाए गए सामान की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया उन्होंने छात्राओं के द्वारा बनाए गए सामान का निरीक्षण किया । विभाग प्रभारी आंचल सिंह ने छात्राओं के कार्य की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया उनहोंने डिंपल शर्मा एनटीटी डायरेक्टर का धन्यवाद किया। छात्राओं द्वारा कार्यशाला में बनाई गई विभिन्न प्रकार की साज सज्जा की वस्तुओं की जिसमें मटकिया, ग्लास पेंटिंग, मंडेला आर्ट, मोजाइक कला, फ्लावर पॉट, कविलिंगवर्क आदि की प्रदर्शनी लगाई गई।कार्यक्रम का संयोजन ममता त्यागी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो0 दीपा त्यागी, डॉ वंदना शर्मा,प्रो रीना डॉ ममता गौतम,कु. सुमन,डॉ नेहा कु0 प्रियांशी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. दिशा दिनेश, श्रीमती विनिता गुप्ता,जितेंद्र शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला में वंशिका, नमरा, इकरा, नाजिया,अनाबिया आदि छात्राओं ने भाग लिया।