
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में बढ़ती बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली का निजीकरण, किसानो का गन्ना बकाया, व बढ़ती महगाई आदि समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी 18 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव को करेंगी । मेरठ प्रभारी पूर्व विधायक गजराज सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जाहिद अंसारी के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ के विधानसभा सभा के घेराव कि समीक्षा कर रहे थे। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि देश को बनाने के लिए गांधी परिवार ने अनेक यातनाये झेलकर अपने प्राणों को आहुति देकर इस देश को बनाया है, 70 साल का हिसाब मांगने वाले अपने 10 सालों का हिसाब नहीं रह पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू मुसलमान का एजेंडा चलाकर जनता को भय दिखा कर सत्ता में बना रहना चाहती है। लेकिन जनता अब उनके बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा घेराव में पुरे उत्तर प्रदेश से बढ़ी संख्या में कार्यकर्त्ता लखनऊ जाएंगे।मेरठ से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता लखनऊ जाएंगे। इस अवसर पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, कार्यवाहक शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, हरिकिशन अम्बेडकर, रंजन शर्मा, सलीम पठान, अंसार अहमद, इरशाद अहमद मौजूद रहे।