
मेरठ निज संवाददाता। यूपी सरकार में दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हाथरस कांड जैसी घटनाओं पर सभी की हमदर्दी होती है। मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल गुरुवार को मेरठ में थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से संवाद किया।
मंत्री ने राहुल गांधी के हाथरस रेप पीड़िता के घर जाने की बात पर कहा कि ऐसे परिवारों में जाने के लिए कोई रोक नहीं है। कहा कि सरकार की भी हमदर्दी है। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के राहुल गांधी को फ्रस्टेटर बोलने पर कहा कि वो उनकी तात्कालिक प्रतिक्रिया होगी। डिप्टी सीएम ने तात्कालिक टिप्पणी की होगीः प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हाथरस कांड समाज की ऐसी घटनाएं दर्दनाक हैं। योगी सरकार में कानून व्यवस्था अव्वल है। सेफ्टी, इलेक्ट्रिकसिटी और कनेक्टिविटी पर यूपी सरकार में मुख्य बातें हैं। ये घटना जो हुई है इसका परिणाम शीघ्र निकलकर आ जाएगा। दोषी किसी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे। मैं इसमें राजनीति चमकाने की बात नहीं कर रहा हूं, ऐसे परिवारों में जाने के लिए कोई रोक नहीं है। हमदर्दी सभी की होती है, सरकार की भी हमदर्दी है। मंत्री ने आगे कहा कि हमारे डिप्टी सीएम ने अगर राहुल गांधी के जाने पर कोई बात कही है तो वो परिस्थितिवश कोई बात कही होगी। हमारे डिप्टी सीएम गंभीर हैं अगर ऐसी टिप्पणी उन्होंने की है तो वो तात्कालिक होगी, आखिर राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं कॉमेडियन के अपहरण के खुलासे में जुटी पुलिसः कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक के किडनैप पर कहा कि घटनाएं घटती हैं नहीं घटनी चाहिए। लेकिन योगी सरकार में कानून व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने का पूरा काम हो रहा है। दोनों कॉमेडियन के अपहरण मामले में पुलिस जिम्मेदारी से अपना काम कर रही है। उनसे पूछताछ हो रही है। पुलिस इस पर लगातार काम कर रही है। सुनील पाल की पत्नी से भी पुलिस ने बात की है। घटनाएं घट जाती हैं तो योगी सरकार में उनका पर्दाफाश कर अपराधियों को जेल की सीखचों में भेजने का काम किया जाता है।