
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। दयावती मोदी एकेडमी में आज 44 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जनरल दीप अहलावत, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, डॉ. वी.के. त्यागी कुलपति शोभित विवि, डॉ. पूनम देवदत्त, डॉ. डीवी कपिल, प्रियंक गर्ग, पिया मोदी आदि शामिल होंगे। स्कूल की प्रधानाचार्य ऋतु दीवान प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। बृहस्पतिवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित हुई प्रेसवार्ता में प्रधानाचार्य ने विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। इस दौरान राजीव ढाका, रजनीश शर्मा, अमरदीप शर्मा, हरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।