
महिला निसंकोच बताएं समस्या राज्य महिला आयोग आपके साथ ।
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ हिमानी अग्रवाल ने आज सर्किट हाऊस मे महिलाओं से संबंधित मामलों की जन सुनवाई की, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं से संबंधित समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें, जनसुनवाई के दौरान आई महिलाओं से उन्होंने कहा कि महिलाएं खुलकर अपनी समस्याएं अधिकारी को सामने रखें। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग 24 घंटे उनके साथ कदम से कदम मिलाकर महिलाओं के साथ खड़ा है। जनसुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा, मारपीट, जमीनी विवाद, के मामले सामने आए, इस दौरान एडीएम सिटी बृजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कटारिया, नगर निगम, आपूर्ति विभाग, जिला अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारी पर उपस्थित रहे। जनसुनवाई के बाद राज्य महिला की सदस्य डॉक्टर हिमानी अग्रवाल ने रजपूरा ब्लॉक के इंचौली आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली, छोटे छोटे बच्चों ने कविता भी सुनाई,इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की, वह छोटे बच्चों को अन्नप्राशन कराया, निरीक्षण के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ हिमानी अग्रवाल ने रसोई घर, बच्चों की क्लास रूम, भोजन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी रामसेवक, बाल विकास परियोजना अधिकारी राजीव कुमार, महिला थाना अध्यक्ष, पूनम चौधरी, संगीता गुप्ता,स्कूल के शिक्षक, और आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।