
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। एनएएस डिग्री कॉलेज मेरठ में पं. बैजनाथ शर्मा जयन्ती समारोह के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। बतादे कि पं. बैजनाथ शर्मा जोकि महान व्यक्त्तिव के धनी, समाजसेवी, प्रसिद्ध अधिवक्ता थे। उन्होंने अपनी समस्त सम्पत्ति शिक्षा के लिए सन् 1912 में स्व. लाला नानकचन्द को वसीयत के माध्यम से दान करी थी। पं0 गंगादान शर्मा के सचिव पद के दौरान ट्रस्ट को यह सम्पत्ति हस्तानान्तरित उनके देहान्त के उपरान्त की गयी। पं. बैजनाथ शर्मा जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य समाज हित में सर्वस्व न्यौछावर करने वाले ऐसे समाज सेवियों को नमन करना व उनके विचारों को आमजन व छात्र-छात्राओं के बीच पहुँचाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो. मनोज कुमार अग्रवाल व मुख्य अतिथि सचिव एन0 एएस ट्रस्ट अमित कुमार शर्मा रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रो. उमा शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पं0 नानक चन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण व माँ सस्स्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ । मुख्य अतिथि अमित शर्मा ने कहा कि आज के समय में ऐसे त्यागी महापुरूष देखने को भी नही मिलते हैं।
आज के समय के हर व्यक्ति उपभोक्तवादी दौड मे लगा हुआ है। नानक चन्द ट्रस्ट सौभाग्यशाली ट्रस्ट है जिसने पं. नानक चन्द, पं. बैजनाथ शर्मा व कुचेसर फोर्ट के कुंवर राजा सरजीत सिह जैसे महान त्यागी दानवीरांे को देखा व उनके दिखाये मार्ग पर चलने को प्रयास किया है। प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि महापुरूषों के सच्ची श्रद्धांजली उनके दिखाये मार्ग पर चलकर ही दी जा सकती है। वर्तमान समाज में जिसका अत्यधिक अभाव है। हम सभी को किसी न किसी महापुरूष से उनके कम से कम एक गुण को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। नानक चन्द शिक्षा सदन तिलक रोड की छात्रा ने भजन पर सुन्दर नृतय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा, एनएएस इण्टर कॉलेज की प्राधानाचार्या आभा शर्मा, रीना शर्मा, प्रो. एस.के. शर्मा, प्रो. अनिल कुमार मिश्रा, प्रो. विवेक त्यागी, प्रो. ललिता यादव, प्रो. गौरव कुमार, डा. अजेन्द्र शर्मा, डा. आर.आर. भारद्वाज उपस्थित रहे।