
दमिश्क एजेंसी। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजीतिक शरण दी है। जबकि अमेरिका ने सीरिया में असद सरकार के पतन का स्वागत किया है। अमेरिका ने रविवार को सीरिया में आतंकी के 75 से ज्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। टारगेट सीरिया के पूर्वी इलाके बदियाह रेगिस्तान में थे। इस हमले में बी-52 बॉम्बर, एफ-15 और ।-10 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल हुआ। इन हमलों के लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- सीरिया में शक्ति संतुलन बदल गया है। आतंकवादी इसका फायदा उठाने की कोशिश में है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। दूसरी तरफ, असद सरकार के सहयोगी ईरान ने सीरिया में हुए तख्तापलट को लेकर हैरानी जताई है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने रविवार को कहा, ष्इस बात से हैरान हूं कि सीरियाई सेना, विद्रोहियों को रोक नहीं सकी, यह सब बहुत तेजी से हुआ। अरागची ने यह भी कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति असद ने ईरान से कोई मदद नहीं मांगी थी। भारत भी सीरिया के हालात पर नजर बनाए हुए है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान भी जारी किया है।