
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। वेस्टर्न रोड स्थित मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स के विशाल प्रांगण में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । वार्षिक उत्सव में इस साल एक विशेष कार्यक्रम ‘द एकोज ऑफ मराठाज’ ने सभी का ध्यान आकर्षित किया । यह कार्यक्रम मराठा साम्राज्य की ऐतिहासिक गाथाओं,वीरता, समृद्धि और सांस्कृतिक धरोहर को जीवित करने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण गोविल ( सांसद, लोकसभा), मेजर जनरल बी.डी. वाधवा, कपिल देव अग्रवाल (वोकेशनल एजुकेशन तथा स्किल डेवलपमेंट विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, विधानसभा सदस्य) विनोद भारतीय (राष्ट्रीय सेवा संघ विभाग सह संघ चालक) अमरीश वशिष्ठ (सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट), डॉ.कंचन मलिक, डॉ.जे.एस मलिक रहे । प्रबंधन समिति से विद्यालय की सह-संस्थापिका कुसुम शास्त्री, विद्यालय के निदेशक विक्रमजीत सिंह शास्त्री, निदेशिका श्रीमती केतकी सिंह शास्त्री, हेड एडमिन कर्नल प्रमोद सिंह अत्री, सिटी कोऑर्डिनेटर सपना आहूजा, मधु सिरोही, विद्यालय प्रबंधन समिति की समस्त शाखाओं के प्रधानाचार्य-प्रधानाचार्या तथा छात्राओं के अभिभावकगण भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना शर्मा जी ने मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । तत्पश्चात दीप प्रज्जवलन करके भारतीय परंपरा का निर्वहन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने मराठा साम्राज्य के महान योद्धाओं जैसे श्छत्रपति शिवाजीश् महाराज, उनके मित्रों और उनकी रणनीतियों पर आधारित नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए, साथ ही साथ भारत की विभिन्न वीरांगनाओं की पुर्नस्मृति कराई गई, जिसमें मुख्य रूप से जीजाबाई द्वारा भारत शिरोमणि छत्रपति शिवाजी महाराज को दिए गए ज्ञान, प्रशिक्षण, उपदेश, त्याग के द्वारा यहां उपस्थित सभी मौलियों (माताओं) को उनकी आत्म शक्ति से परिचित कराने का प्रशंसनीय प्रयास किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुति में छत्रपति शिवाजी महाराजश् की महानता और उनके अद्वितीय नेतृत्व पर आधारित नृत्य नाटिका ने विजयी युद्धों की झलकियों,मराठा संस्कृति की परंपराओं और उनके साम्राज्य के विस्तार को अद्भुत तरीके से मंचित किया । मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविंद ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि एमपीएस ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने में अग्रणी है। उन्होंने शिवाजी महाराज तथा श्री राम के चरित्र की समानता बताते हुए कहा कि जिस प्रकार श्रीराम सदैव न्याय और मर्यादा की राह पर चले उसी प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी सत्य, न्याय और नीति का साथ दिया। उन्होंने स्त्री को शक्ति का प्रतीक बताया। मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के निदेशक विक्रमजीत सिंह शास्त्री ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल हमारे इतिहास को संजोते हैं, बल्कि हमें अपनी जड़ों से भी जोड़ते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष प्रस्तुत की । ‘‘द एकोज ऑफ मराठा’’ कार्यक्रम ने मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स के वार्षिकोत्सव को एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से यादगार बना दिया, जिससे सभी उपस्थित लोग प्रेरित हुए और गौरवान्वित महसूस किया।
अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या बेला चड्ढा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।