
ट्रैक्टर पर आए सांसद अरूण गोविल, कमिश्नरी चौराहे पर एकत्रित हुए सैकड़ों छात्र, हिंदू और विभिन्न संगठनों ने जताया रोष।मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ शनिवार को सुबह कमिश्नरी पार्क पर विराट प्रदर्शन हुआ। कमिश्नरी पार्क से पैदल मार्च करते हुए हिंदूवादी नेता और प्रदर्शनकारी पुलिस, प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन में सांसद अरुण गोविल ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे। डिफेंस कॉलोनी में अपने घर से प्रदर्शन स्थल तक अरुण गोविल ने ट्रैक्टर चलाया। प्रदर्शन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है उसको बंद किया जाए। सभी हिंदुओं को सुरक्षित जीवन और न्याय मिले इसकी मांग उठायी। शहर से लेकर देहात से महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे मिलकर इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। शहर में जगह-जगह से लोगों की टोलियां जुलूस के रुप में शामिल हुए। सनातन को जगाने और हिंदू, हिंदुत्व की रक्षा के लिए यह प्रदर्शन किया । इस दौरान तमाम हिंदूवादी संगठन लगातार लोगों से जनसंपर्क भी किया ताकि प्रदर्शन को सफल बनाया जाए। प्रदर्शन में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। आईएमए ने भी इसे अपना समर्थन दिया है। व्यापार संगठनों ने भी सुबह से बाजार बंद रखने की अपील की थी। सुबह से शहर में बाजार, दुकानें बंद रहीं। व्यापारिक संगठनों के लोग, औद्योगिक संगठन भी इस प्रदर्शन में अपनी भागीदारी निभाई। प्रदर्शन में इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले क्लास 12वीं के स्टूडेंट ने बताया कि बांग्लादेश में हमारी बहनों और भाईयों को मारा जा रहा है। इस यहां पर इसलिए आए हैं ताकि सरकार उनके लिए कुछ कर सके।