
ढाका एजेंसी। हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांग्लादेश में फैली अशांति के बीच इस्कॉन सेंटर में आग लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक इस्कॉन सेंटर में लक्ष्मी नारायण के विग्रह भी जल गए. मंदिर में रखा हुआ बाकी सामान भी जल गया. साथ ही मंदिर पर हमला भी किया गया। आग में नमहट्टा का इस्कॉन सेंटर जलकर खाक हो गया। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हमले हो रहे हैं और कई हिंदू मंदिरों को कट्टरपंथियों निशाना बना जा रहा है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के शासन के दौरान बांग्घ्लादेश में अल्पसंख्यकों खासतौर पर हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा की घटनाओं का भारत में विरोध बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े रहे चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद माहौल और बिगड़ा है। कट्टरपंथियों के हिंदू समुदाय पर हमले बढ़े हैं। जिस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( के बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र ति मिशन तैनात करने की गुजारिश की थी।
सम्मिलिता सनातनी जागरण जोत से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की देशद्रोह के आरोप में 25 नवंबर को ढाका में गिरफ्तारी हुई थी. यह गिरफ्तारी 31 अक्टूबर को एक स्थानीय राजनेता की शिकायत के बाद हुई, जिसमें चिन्मय दास और अन्य पर हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद से बांग्लादेश में हालात फिर से असमान्य दिखाई दिए।