
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। संगीत की मधुर स्वर लहरियों पर थिरकते कदम, रैंप पर सधे कदमों से चलते हुए सौंदर्य और प्रतिभा का प्रदर्शन और अपने सुरीले स्वर से मंत्रमुग्ध हो गये दर्शक। तालियों के न रूकने वाले सिलसिले के बीच छात्रों का प्रतिभा प्रदर्शन। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित रिदम एंड रेडियंस 2024 में एक ओर जहां छात्र-छात्राएं एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दे रहे थे वहीं दूसरी ओर दर्शक भी उनकी हौसला अफजाई में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित रिदम एंड रेडियंस 2024 में भाग लेने के लिए उत्साहित छात्र-छात्राओं को सुबह से ही सभागार में आगमन शुरू हो गया था। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. वैभव श्रीवास्तव, कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में शामिल माधुरी मिश्रा रंगमंच/टीवी कलाकार और माधुरी डांस अकादमी की संचालिका व अमेरिकाज गॉट टैलेंट कीे प्रतिभागी, प्रो.(डॉ.)रेखा रानी तिवारी (गायिका), पूर्व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी आगरा, अलीगढ़ क्षेत्र, सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज खरखौदा मेरठ। सुश्री नेहा वर्मा पूर्व मिसेज वर्ल्ड व आईआईएमटी की पूर्व छात्रा, डॉ0 लखविन्दर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद शुरू हुआ नृत्य, गायन और फैशन शो की तीन श्रेणियां में हुई प्रतियोगिताओं का सिलसिला जिसमें विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फैशन शो में आईआईएमटी एकेडमी की जाह्नवी और आईआईएमटी यूनिवर्सिटी से अश्मित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में डीएन इंटर कॉलेज से आयुष ने प्रथम, केके इंटर कॉलेज से आदित्य ने द्वितीय और केके इंटर कॉलेज से वैष्णव शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भांगड़ा नृत्य ने प्रथम, मणिपुरी नृत्य ने द्वितीय और बॉलीवुड नृत्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर से तपस्या और आईआईएमटी विश्वविद्यालय से सुमित और श्रुति ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं डीएन इंटर कॉलेज से आराध्या और आईआईएमटी विश्वविद्यालय से गरिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डीएन इंटर कॉलेज के अंश और आईआईएमटी विश्वविद्यालय के यश ने तृतीय स्थान हासिल किया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल, कुलपति डॉ. दीपा शर्मा ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभाशीष प्रदान की। फैशन प्रतियोगिता के स्पांसर एजीएस ग्रूमिंग एकेडमी के डायरेक्टर अमित गर्ग एवं ब्रांड एंबेसेडर निशा मौर्या ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन में कार्यक्रम संयोजिका डॉ0 पूजा शर्मा, आशा यादव, डॉ. अंशु तेवलिया, डॉ. सरिता गोस्वामी, शिवानी अमन अग्रवाल, निदेशक प्रशासन डा. संदीप कुमार, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।