
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा इमामबाड़ा बुढ़ाना गेट मेरठ में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों तक पहुंच बनाने के लिए एमएसएमई समूह बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे मुख्य अतिथि अंचल कार्यालय आगरा के उप-महाप्रबंधक सुबोध कुमार मलिक उपस्थित रहे। सहायक महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रमुख दिव्य लोचन स्वार, अग्रणी बैंक कार्यालय के प्रमुख सुशील कुमार मजूमदार, मंडल प्रबंधक, राकेश कुमार खन्ना, एमएसएमई सुलभ के प्रमुख नीलेश कुमार, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में कैंची उद्योग से जुड़े सौ से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य विभिन्न सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यमियों को बैंक द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं से अवगत कराना था। मुख्य अतिथि सुबोध कुमार मलिक, उप महाप्रबंधक ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि केनरा बैंक विभिन्न उद्यमियों के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित पी एम स्वनिधि, पी एम विश्वकर्मा , पीएम मुद्रा योजना, पीएम ईजीपी के अतिरिक्त केनरा ई-जीएसटी, केनरा एमएसएमई स्टार, केनरा एमएसएमई टेक्सटाइल (कपड़ा उद्योग हेतु), केनरा एमएसएमई इन (होटल उद्योग हेतु) आदि के अंतर्गत विभिन्न सूक्ष्म , लघु, मध्यम उद्यमियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। विदित है कि बैंक देश के राष्ट्रीयकृत बैंकों में अग्रणी बैंक है और अपनी स्थापना से ही ग्राहक सेवा के लिए देश में जाना पहचाना नाम है। सहायक महाप्रबंधक और क्षेत्रीय प्रमुख दिव्यलोचन स्वार ने मेरठ क्षेत्र के अधीन बैंक द्वारा एमएसएमई सेक्टर को उपलब्ध कराए गए विभिन्न उत्पादों का जिक्र करते हुए कहा कि मेरठ कैंची उद्योग के लिए प्रसिद्ध है और हमारा बैंक कैंची उद्योग की प्रोन्नति के लिए इससे जुड़े उद्यमियों को नए उद्यम लगाने और उनके वर्तमान उद्यमों के विकास और प्रगति के लिए आगे उन्हें वित्तीय सहायता देने के लिए वचनबद्ध है। कैंची उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने बैंक का आभार व्यक्त किया कि बैंक ने उनके बीच आकार उन्हें उनकी आर्थिक जरूरतों के संबंध में वित्तीय परामर्श दिया। धन्यवाद ज्ञापन एमएसएमई सुलभ के प्रमुख नीलेश कुमार ने रखा। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला बैंक कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक, रविकांत अंगरीश ने किया।