
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में जोनल लेवल इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी लिटरेरी टेक्निकल फेस्ट में आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी तकनीकी कला का हुनर दिखा पांच स्वर्ण पदक, दो रजत पदक एवं एक कांस्य पदक जीत आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज का परचम चारों ओर लहरा दिया। जोनल लेवल इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी लिटरेरी टेक्निकल फेस्ट का आयोजन एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मुजफ्फरनगर में किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के लगभग 10 जनपदों के 25 से अधिक कॉलेजो ने प्रतिभाग किया। इसमें विभिन्न तकनीकी प्रतियोगिताएं जैसे रोबो रेस, रोबो सुमो, रोबो वार, ऐड-मेड एडवरटाइजिंग, डिबेट, डिक्लेमेशन,इननो शोकेस, बेस्ट शॉट ऑन द स्पॉट आदि आयोजित कराई गई। रोबो-रेस में आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों अरुण शर्मा, अनुज शर्मा, अमन शर्मा और अनिरुद्ध शर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल किया। ऐड-मेड एडवरटाइजिंग में रोहन गर्ग, रमन तोमर ,यश वर्मा और सक्षम कौशिक ने स्वर्ण पदक हासिल किया। बेस्ट शॉट ऑन द स्पॉट में भी सक्षम कौशिक ने स्वर्ण पदक हासिल किया । डिबेट और डिक्लेमेशन में वासु सिंगल ने अलग-अलग दो स्वर्ण पदक हासिल किये। रोबो सुमो प्रतियोगिता में आयुष ओझा, विभु पराशर, हर्षित शर्मा और अतुल चौधरी ने रजत पदक हासिल किया। इननो शोकेस में चिराग र्महरौलिया और आयुष रस्तोगी ने रजत पदक हासिल किया । इसी प्रकार रोबो वार प्रतियोगिता में विभु पराशर, प्रकृति त्यागी, तनुश्री शर्मा, और हर्षित शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया ।
आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण पदक दो रजत पदक एवं एक कांस्य पदक पर कब्जा किया। आईआईएमटी संस्था के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने सभी पदक विजेता छात्रों को पुरस्कार स्वरूप नगद धनराशि भेंट कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। संस्थान के निदेशक डॉ धीरेंद्र कुमार और विभागाअध्यक्ष डॉ.राजीव शर्मा ने इसी प्रकार विजेताओं एवं अन्य छात्रों को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
प्रो. नीरज कुमार गुप्ता, प्रो. तरुण अवस्थी, प्रो. सोनिया और प्रो. जॉली शर्मा ने छात्रों को प्रेरित किया। दल कोऑर्डिनेटर-प्रो. सहदेव सिंह तोमर, दल प्रबंधक नवनीश गोयल, युक्ता चौहान का विशेष योगदान रहा।