
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो।रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या प्रो.निवेदिता कुमारी के संरक्षण में अंग्रेजी विभाग,संस्कृत विभाग,भारतीय ज्ञान परंपरा सेल तथा रविंद्र नाथ टैगोर कल्चरल क्लब (भारतीय भाषा,संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय अतिथि व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत तृतीय दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप प्रो.आभा कौशिक ए.के.पी.पी.जी. कॉलेज,हापुड़ रहीं। उनके व्याख्यान का विषय ‘‘पाश्चात्य सौंदर्यशास्त्र में रस सिद्धांत एक तुलनात्मक अन्वेषण’’ रहा। उन्होंने आचार्य भरतकृत नाट्यशास्त्र के रस स्वरूप को बताते हुए पश्चात सौन्दर्यशास्त्र में उनका समभाव बताया,प्लेटो एवं अरस्तू के सौन्दर्यशास्त्र के तत्त्वों का भी निरूपण किया। प्रो.पूनम लखनपाल ने शब्द शक्तियों के तथा रस के विभिन्न आयामों के विषय में चर्चा की। कार्यक्रम का आयोजन प्रो.पारुल सिंह, प्रभारी अंग्रेजी विभाग, समन्वयक प्रो.ममता उपाध्याय,सह-समन्वयक प्रो.पूनम लखनपाल तथा संयोजिका मिसेस.प्रीति रहीं।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं समितियों की सदस्याएं डॉ.अंजु रस्तोगी, प्रो.मंजू लता, प्रो.अपर्णा वत्स,डॉ. किरण शर्मा, डॉ.उपासना सिंह,डॉ.स्वाति शर्मा,डॉ.नाजिमा इरफान,मिस.हिना, मिस.हिमानी,ऐनी सैफी, करीना, उजमा इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा। प्रतिनिधि छात्राओं में कंचन, अलीशा, प्रेरणा, भावना आदि कई छात्राओं की उपस्थिति रहीं।