
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस नालपुर-खरखौदा, हापुड़ रोड, मेरठ में मेडिकल कॉलेज के नव प्रवेशित छात्रों के लिए “व्हाइट कोट सेरेमनी एवं महर्षि चरक शपथ“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन डॉ. ओ.पी. अग्रवाल, एएमडी डॉ. शिवानी अग्रवाल, महानिदेशक डॉ. अश्वनी शर्मा, प्रचार्य डॉ.एस.के. गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मेडिकल के नव प्रवेशित 2024 बैच के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. एस.के. गर्ग ने छात्रों को महर्षि चरक शपथ दिलाई । इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. ओ.पी. अग्रवाल ने छात्र-छात्रों को व्हाइट कोट पहनाए । उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं। डॉक्टर के इस रूप के पीछे होती है उनकी शपथ, जो उन्हें खुद से पहले मरीज के बारे में सोचने और कार्य करने के लिए बाध्य करती है। शुद्धता का प्रतिनिधित्व करने वाला यह रंग चिकित्सक द्वारा किए गये शुद्ध मनोभाव को दर्शाता है । सफेद रंग शांति, शीतलता, पवित्रता का प्रतीक है। इसके साथ ही सफेद रंग स्वच्छता व्यक्त करता है और संक्रमण की शुद्धता को भी दर्शाता है। सफेद रंग एक चिकित्सक की ईमानदारी और उसके कार्य के प्रति लगन को भी व्यक्त करता है। नए छात्रों का सफेद कोट उनके जिम्मेदारी, कर्तव्य के प्रति ईमानदारी तथा उनके शुद्धता की याद उन्हें हर पल दिलाते रहेगा। कार्यक्रम में डॉ विनय अग्रवाल, डॉ शिखा गुप्ता, डॉ दया चंद , डॉ आकाश गुप्ता, डॉ दुष्यंत शर्मा, डॉ अनुराग इत्यादि शिकक्षकगणो ने व्हाइट कोट की जिम्मेदारी के बारे मे बताया और अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम का
संचालन डॉ. शिखा रावत ने किया।