मेरठ संवाद सूत्र। सीसीएसयू के बीएड के स्टूडेंट्स अब असाइनमेंट-प्रोजेक्ट ऑनलाइन ले सकेंगे। निर्धारित शुल्क देकर स्टूडेंट्स को ये सुविधा मिलेगी। इसको लेकर वेब पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन विकसित की गई है। सीसीएसयू की वेबसाइट ूूू.बबेनदपअमतेपजल.ंब.पद पर इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सीसीएसयू से संबद्ध बीएड कॉलेजों के स्टूडेंट्स को अब असाइनमेंट, प्रोजेक्ट और पाठ योजना के लिए के इधर-उधर जाने का समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। ये सभी प्रोजेक्ट अब स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मिल जाएंगे। इसके लिए विवि प्रशासन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत एक निजी कंपनी से मोबाइल एप्लीकेशन पोर्टल विकसित कराया है। सत्र 2024 के स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिलेगा। प्रोजेक्ट-असाइमेंट का जो खर्चा होगा वो स्टूडेंट्स को देना होगा। सीसीएसयू की तरफ से इसके लिए सी-डेक काम कर रही है। सीसीएसयू प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एजेंसी की वेबसाइट पर छात्रों को पंजीकरण करना होगा। पूरी जानकारी के लिए सीसीएसयू की वेबसाइट पर जानकारी ली जा सकती है।