संभल एजेंसी। जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 की मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर हिंसा भड़काने की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने हिंसा से जुड़े मामले में 7 एफआईआर दर्ज की है। इसमें 6 नामजद समेत 2500 से ज्यादा अज्ञात हैं। अब तक 25 लोगों को गिरफ्तारी हुई है। हिंसा में जिन 4 युवकों की जान गई, पोस्टमॉर्टम के बाद देर रात ही सुपुर्दे खाक कर दिया गया। एसपी ने बताया कि संभल तहसील में इंटरनेट बैन को एक दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है। कल यानी मंगलवार को भी इंटरनेट बंद रहेगा। सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक संभल जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। इधर, मृतकों के परिजनों का दावा है कि पुलिस की गोली से मौत हुई है। हालांकि कमिश्नर ने कहा, श्पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं है। हमलावरों की फायरिंग में युवकों की जान गई है।श् वहीं, संभल पुलिस ने पहली बार हिंसा से जुड़े उपद्रवियों के पहली बार फुटेज जारी किए हैं। पुलिस ने संभल हिंसा के वीडियो जारी किए: संभल एसपी ने सोमवार को हिंसा से जुड़े वीडियो जारी किए। इसमें भीड़ में से कुछ युवक पुलिस पर पत्थर फेंकते और गाड़ी तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं, ज्यादातर प्रदर्शनकारी मुंह कवर किए हुए थे। पुलिस ने बताया कि जिन 25 को गिरफ्तार किया गया है उनमें से कई के पास से चाकू व अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। संभल हिंसा में दरोगा दीपक राठी की एप्लीकेशन पर पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है। इसमें सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर हिंसा भड़काने का आरोप है। इसमें कहा गया है कि दोनों ने भड़काऊ बयान दिए। भीड़ को उकसाया। इस एफआईआर में 6 नामजद के अलावा 800 अज्ञात का हैं।