मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। जनपद मेरठ विकास खण्ड रोहटा के ग्राम सलाहपुर में मण्डल स्तरीय पं. दीन दयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन सांसद डा. राजकुमार सांगवान, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं आयुक्त महोदया, मेरठ मण्डल मेरठ सेल्वा कुमारी जे. द्वारा फीता काटकर व गो पूजन कर किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा मेला स्थल पर पशुपालन विभाग एवं अन्य कम्पनियों द्वारा लगाये गये स्टॉलो का निरीक्षण किया गया एवं शिविर में किये जा रहें पशुचिकित्सा, बांझपन चिकित्सा अल्ट्रासाउण्ड मशीन द्वारा किये जा रहें परीक्षणो का अवलोकन किया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य जनप्रतिनिधियो के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर पशुपालक गोष्ठी का शुभारंभ किया। गोष्ठी में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, मेरठ डा. सुभाष मलिक ने कार्यक्रम की रूप रेखा एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी। मुख्य अतिथि सांसद बागपत डॉ राजकुमार सांगवान ने अपने उद्बोधन में पशुपालको को पशुपालन विभाग के प्रयासों के क्रम में इस आयोजन की महत्ता बताई एवं युवाओ को नवीन वैज्ञानिक तकनीको को अपनाकर देश और समाज की उन्नति के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होने उपस्थित अधिकारियों से क्षेत्र के सभी पशुपालको और किसानो की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर बल दिया। मेले में आये विशिष्ट अतिथियों जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, चेयरमैन, जिला सहकारी बैंक विमल शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रोहटा बिजेन्द्र, द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ ने अपने सम्बोधन में पशुपालन विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी तथा उन्होने युवाओं को पशुपालन एवं खेती के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया और बताया कि उनके सहयोग के लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है। अपर निदेशक ग्रेड-2 पशुपालन विभाग मेरठ मण्डल मेरठ डा० एस०पी० पाण्डेय द्वारा नन्द बाबा दुग्ध मिशन, एम०वी०यू० 1962 एवं अन्य योजनाओं को अपनाने के लिए पशुपालकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की मार्गदर्शक मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल द्वारा गोष्ठी में आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मिलिट्री वैटनरी सेन्टर से आये मेजर ओमकार रेडकर एवं उनकी टीम के सौजन्य से मेले में पशुओं के सैम्पल की जांच व अल्ट्रासाउन्ड मशीन द्वारा गर्भ परीक्षण की व्यवस्था भी की गयी थी। ? शल्य चिकित्सा की टीम के द्वारा पशुओं में ऑपरेशन, पेशाब का बन्द लगना व टयूमर का ऑपरेशन किया गया। मेले में सर्वाधिक भीड पशु बाँझपन निवारण तथा शल्य चिकित्सा वाले स्टॉल पर रही। मेले में 6582 पशुओं की चिकित्सा व कृमिनाशक दवापान की व्यवस्था की गयी। मण्डल के समस्त जनपदों से 30 से अधिक उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी व पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा चिकित्सा कार्य किया गया। मंच का संचालन डा सुभाष मलिक मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, मेरठ व डा. संजीव कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. रिंकू नारायण, डा. निलय कुमार, डा. वीरेन्द्र सिंह, डा. अशोक कुमार गिल, डा. शरद कुमार शर्मा, डा. महिमा, डा. विभा व पशुधन प्रसार अधिकारी राहुल सिंह,
शैलेन्द्र कुमार गौड एवं वैटनेरी फार्मेसिस्ट विपूल कुमार, पवन कुमार व अनेक विभागीय कार्मिकों का विशेष योगदान रहा। मेले की स्थानीय व्यवस्थाओं हेतु ग्राम प्रधान सलाहपुर ने भरपूर सहयोग दिया।