मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन प्राचार्या प्रोफेसर अनीता राठी के कुशल नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यातायात के नियमों का पालन करके किया गया। इसके पश्चात नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । जिसके माध्यम से उन्होंने न केवल कॉलेज की छात्राओं बल्कि प्रवक्ताओं को भी यातायात नियमों से अवगत कराया तथा सीटबेल्ट व हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। नाटक के मंचन को देखकर सभी स्तब्ध रह गए और उनकी आंखें भी नम हो गई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या प्रोफेसर अनीता राठी ने कार्यक्रम संयोजिका डॉ0 स्वर्णा, नोडल अधिकारी व कुव महिमा ठाकुर, प्रभारी एवं प्रतिभागियों द्वारा कॉलेज के इस प्रयास की बहुत सराहना की।
कार्यक्रम में 25 छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा लगभग 70 छात्राएं उपस्थिति रही ।