मेरठ, संवाद सूत्र। जानी थाना क्षेत्र स्थित गांव के निकट लगे विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर को तोड़कर अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर का लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। रविवार को गांव के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा कायम कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सर्दी शुरू होते ही चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं चोर लगातार चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जानी थाना क्षेत्र के गांव बाफर से प्रकाश में आया है। जहां देर रात चोरों ने गांव के निकट लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को तोड़कर उसके अंदर का लाखों का सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। गांव में किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी, लोग सोते रहे और चोर ट्रांसफार्मर से चोरी की वारदात को अंजाम दे कर आराम से फरार हो गए। रविवार दोपहर को गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुला लिया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने चोरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जानी थाना प्रभारी पंकज कुमार का कहना है कि चोरी का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा।