मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बेगमुपल मुख्य बाजार को जाम मुक्त बनाने की मांग को लेकर बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की है। पुनीत शर्मा ने कहा कि 6 मई को जाम की समस्या को लेकर कुछ सुझाव देकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था। जिस पर बेगमुपल चौराहे से यातायात पुलिस ने बैरिकेटिंग कम करके जनता को राहत दी है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद टैम्पो और ई-रिक्शा चालकों ने अराजकता करने शुरू कर दी है। यातायात पुलिस द्वारा सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक सोतीगंज चौराहे से जीरो माईल चौराहे तक टैम्पो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। चालक पुलिस के सामने ही पूरे दिन बेगमुपल बाजार में खुल आम दौड लगा रहे है। आरोप है कि यातायात पुलिस बाजार में आने वाली कारों जो कि दुकान पर सामान खरीदने आते है। उनका चालान काटने की धमकी देती है। जिस कारण बेगमुपल मुख्य चौराहे पर लगने वाला जाम पीएल शर्मा रोड़, तिलक रोड, आपका बाजार सामने, चकबंदी रोड पर जाम का नया पाईंट बन गया हैं ।