जीत के बाद सीएम योगी फिर बोले-बंटेंगे तो कटेंगे मुस्लिम बहुल कुंदरकी में बीजेपी एक लाख वोटों से आगे ।
लखनऊ एजेंसी। यूपी में 2027 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहे जाने वाले उपचुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है। 7 सीटों के नतीजे आ गए हैं। इनमें फूलपुर, मीरापुर, गाजियाबाद सदर, मझवां और खैर सीट भाजपा ने जीत ली है। कानपुर की सीसामऊ और मैनपुरी की करहल सीट सपा ने जीती है। सीसामऊ से जीतीं नसीम सोलंकी ने कहा कि सबसे पहले पति इरफान से मिलने जेल जाऊंगी। इधर, मुरादाबाद की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है। 31 साल बाद भाजपा एकतरफा जीत की तरफ है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क के गढ़ कुंदरकी में सपा की जमानत जब्त होती दिख रही है। जमानत बचाने के लिए कुल पोल का 1/6 हिस्सा, जो करीब 35 हजार होता है, वो मिलना चाहिए। सपा को अभी 14 हजार ही वोट मिले हैं। वहीं, एक लाख से अधिक वोट ठाकुर रामवीर सिंह को मिले हैं। भाजपा कटेहरी में आगे चल रही है। कटेहरी में भाजपा 33 साल बाद जीत की ओर है। सीएम योगी ने जीते प्रत्याशियों को बधाई दी। उन्होंने अपना नारा दोहराया- बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे। जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें से 4 सीटें करहल, सीसामऊ, कटेहरी और कुंदरकी सपा के पास थीं। 5 पर एनडीए ने जीत दर्ज की थी। इनमें अलीगढ़ की खैर, गाजियाबाद और फूलपुर सीट भाजपा जीती थी। मझवां निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद ने जीती थी। करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव जीत गए हैं। उन्हें 1,04,207 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव 89,503 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे। बसपा उम्मीदवार अवनीश कुमार शाक्य को मिले महज 8,402 मत मिले। तेजप्रताप यादव ने 14,704 मतों से जीत हासिल की है।