मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत के नेतृत्व किसानो की समस्याओं को जिलाधिकारी के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत ने कहा कि 2024-25 के गन्ना सत्र में गन्ना मूल्य 450 रुपए कुंतल किया जाएं। गन्ने का भाव वर्तमान में चीनी मूल्य के आधार पर नहीं बल्कि सह उत्पादनों के आधार पर बढ़ाया जाना चाहिए। आज गन्ने से एथनॉल, चीनी, शराब, बिजली, गैस आदि का उत्पादन किया जा रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश पिछले वर्षों में अधिक रिकवरी वाला प्रदेश है लेकिन गन्ना मूल्य में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों से भी पीछे है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष गन्ने से बनने वाले सभी उत्पादों के मूल्य में वृद्धि हुई है और उर्वरक, कीटनाशी, खरपतवारनाशी, कृषि की मजदूरी में भी लगभग 25ः की वृद्धि होने के कारण गन्ना उत्पादन लागत में भी भारी वृद्धि हुई है इन सभी समस्याओं को देखते हुए उतर प्रदेश सरकार से निवेदन है की गन्ना मूल्य बढ़ोतरी 450 रूपए की जाए। स्मार्ट मीटर पर तुरंत पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए गांवों में बिजली विभाग और उपभोक्ताओं के बीच विवाद होता रहता है। इस दौरान विनोद जिटोली ,शौसिह प्रधान, ब्बलू जाटौली, वीरपाल दबुथवा, कवरपाल सिंह, आकाश सिरोही, मेहराज मलिक, अमित छाबड़िया, आकाश गुर्जर, डा० अरविंद, भोला चौधरी, सचिन लोइयां, जौनी त्यागी, सोहित चौधरी, कुश तिगरी, कालू प्रधान, जितेन्द्र त्यागी, मोनू मारकपुर, निर्दोष त्यागी, प्रशान्त त्यागी, अख्लाक महल, अंकित गडीना, जगदीश नैडू, विशाल खेड़ी, निक्कू राणा, जीत खान, सुन्दर बिराना, सुभाष मास्टर, कपिल गेजा, श्रवण भैंसा, गगनदीप कौल, हरिओम जिटौला, गौरव किनोनी, नीरज पांचाल, सनी चौहान, शौभित चौहान, दिनेश तिगरी आदि रहे।