मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह आलोकिक प्रभात फेरी गुरुद्वारा सिंह सभा से निकल गई। यह प्रभात फेरी विभिन्न बाजारों और मुख्य मार्गाें से होती हुए बड़ा बाजार गुरुद्वारा सिंह सभा पर समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रभात फेरी में सबसे आगे रंजीत नगाड़ा बजाते हुए युवक चल रहे थे जो की आलोकिक प्रभात फेरी को आने का संकेत दे रहे थे। इसके उपरांत हाथों में निशान साहब पकड़े हुए गुरु जी के पंज प्यारे चल रहे थे। तथा एक सिख युवक पुष्प वर्षा करते चल रहा था सबसे अंत में समूह संगत द्वारा शब्द चौकी जाब्ते द्वारा वाहेगुरु वाहेगुरु सिमरन का जाप कराया जा रहा था जिससे सारा वातावरण गुरबाणीमय हो गया। जैसे जैसे प्रभात फेरी जिस मार्ग से निकाली जा रही थी वहां पहले से ही मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान चाय और मिष्ठान का प्रसाद बांटा जा रहा था कार्यक्रम को सफल बनाने में बबल दीप सिंह हैप्पी, वीर जी सिमरनजीत सिंह, बहादुर सिंह, हरप्रीत सिंह, सलूजा परमजीत सिंह, रॉकी, पत्रकार सुरेंद्र सिंह बरनावा तथा गुरुद्वारा कमेटी का पूर्ण सहयोग रहा। इसके अलावा 15 नवंबर को कीर्तन दरबार सजाया जाएगा।